Friday, March 6, 2009

"एक बात कहूं अगर सुनते हो"


एक बात कहूं अगर सुनते हो,
तुम मुझ को अच्छे लगते हो,

कुछ चंचल से कुछ चुप-चुप से,
कुछ पागल-पागल लगते हो,

है चाहने वाले और बहुत,
पर तुम में है एक बात अलग,
तुम अपने-अपने लगते हो,

एक बात कहूं अगर सुनते हो,
तुम मुझ को अच्छे लगते हो,

ये बात-बात पे खो जाना,
कुछ कहते-कहते रूक जाना,

ये किस उलझन में रहते हो,
क्या बात है मुझ से कह डालो,

एक बात कहूं अगर सुनते हो,
तुम मुझ को अच्छे लगते हो...

3 comments:

  1. एक बात कहूं अगर सुनते हो,
    तुम मुझ को अच्छे लगते हो,

    ये बात-बात पे खो जाना,
    कुछ कहते-कहते रूक जाना,

    बहुत ही खूबसूरत, लाजवाब

    ReplyDelete