
उसे जब याद आयेगा वो पहली बार का मिलना,
तो पल-पल याद रखेगा ये सब कुछ भूल जाएगा,
उसे जब याद आयेगा वो मौसम का हर लम्हा,
तो खुद ही रो पड़ेगा या खुद ही मुस्कुराएगा,
उसे जब याद आयेगा सावन लौट आया है,
बुला भेजेगा वो मुझको या खुद ही लौट आयेगा,
उसे जब याद आयेगा मैं कैसे मुस्कुराता था,
तो आंखे मुस्कुराएंगी या दामन भीग जायेगा,
उसे जब याद आयेगा मैं कैसे नाम लेता था,
तो पल-पल याद रखेगा ये सब कुछ भूल जाएगा,
उसे जब याद आयेगा वो मौसम का हर लम्हा,
तो खुद ही रो पड़ेगा या खुद ही मुस्कुराएगा,
उसे जब याद आयेगा सावन लौट आया है,
बुला भेजेगा वो मुझको या खुद ही लौट आयेगा,
उसे जब याद आयेगा मैं कैसे मुस्कुराता था,
तो आंखे मुस्कुराएंगी या दामन भीग जायेगा,
उसे जब याद आयेगा मैं कैसे नाम लेता था,
तो मेरा नाम लिखेगा या अपना भी मिटाएगा।
your blog is very good
ReplyDeletebahut sunder
ReplyDeletelajwaab bhai .....bahut khoobsurat
ReplyDeleteमेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति
BAHUT HI ACHHI RACHNA LAGI...THANX
ReplyDelete