Thursday, February 19, 2009

"दूरियों का एहसास नहीं होता"


दूरियां बहुत हैं पर इतना तुम समझ लो

के पास रहकर भी कोई रिश्ता खास नहीं होता,

आप मेरे दिल के इतने पास हो

कि दूरियों का एहसास नहीं होता।

3 comments:

  1. क्या बात है । बहुत खूब । पास होने से रिश्ता खास नहीं होता । बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  2. आप मेरे दिल के इतने पास हो
    कि दूरियों का एहसास नहीं होता।

    पढ़ते पढ़ते मन मैं कई यादें उभर आयीं

    ReplyDelete