Wednesday, April 8, 2009

"वो बात करके देखें"


हम एक दूसरे के नाम कर के देखें,

जो रह गई थी दिल में, जो तुम को थी बतानी,

फिर मिले ना मिले मौका, वो बात करके देखें,

ये बातों ही बातों में, वो बात भी हो जाए,

जिस बात में वो बात हो, वो बात करके देखें।

2 comments:

  1. फिर मिले ना मिले मौका, वो बात करके देखें,

    bahoot khoob

    ReplyDelete
  2. बहुत बढिया लिखा है ... बधाई।

    ReplyDelete