
दरअसल आदिवासियों और उनमें भी खासकर गौण्ड समाज में यदि कोई नौजवान किसी कन्या को पान का बीड़ा या जलेबी दे तो इसका मतलब है कि वह लड़की को अपना प्रणय प्रस्ताव भेज रहा है और अगर लड़की उसे खा ले तो समझ लेना चाहिए कि लड़की ने उस प्रणय निवेदन को स्वीकार कर लिया है। प्रेम की भाषा समझने के बाद लड़के को उस लड़की को भगा ले जाना होता है और फिर बज उठती है शहनाई।
एक बार भाग जाने के बाद ऐसे प्रेमी युगल को दोनों पक्षों के परिवारजनों की स्वीकृति मिलना लाजिमी होता है और फिर इन्हें अज्ञातवास से बुला कर इनके ब्याह की रस्म पूरी कर दी जाती है। इस तरह उलझी सी जलेबी उनके प्यार की उलझन सुलझाने का जरिया बन जाती है।
याद आया हमने भी ,एक बार किसी को
ReplyDeleteकलकत्ता पान खिलाया था ,पर एक गलती हो gaii thi
जिसके लिए आज तक पछता रहा हूँ
अच्छी जानकारी है भाई .......... पर क्या करें अब तो बहुत देर हो गयी ..........
ReplyDeleteलोकल परम्पराओं के बारे में ऐसी जानकारियों का आभाव रहता है..कृप्या जारी रखें.
ReplyDeleteकल 22/05/2012 को आपकी यह पोस्ट http://nayi-purani-halchal.blogspot.in (विभा रानी श्रीवास्तव जी की प्रस्तुति में) पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
ReplyDeleteधन्यवाद!
haha.. style achha propose karne ka... !! :)
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete