Wednesday, October 21, 2009

दिल के कोने से एक आवाज आती है...

दिल के कोने से एक आवाज आती है,

हमें हर पल उनकी याद आती है,

दिल पूछता है बार-बार हमसे,

जिन्हे हम याद करते हैं क्या?

उन्हें भी हमारी याद आती है।

6 comments:

दिगम्बर नासवा said...

याद तो अक्सर आती ही है ........... दिल को बहूत सताती भी है ........ लाजवाब लिखा है .........

अजय कुमार said...

jaroor aati hogi .
sundar rachna , badhayi

ओम आर्य said...

badhiya likha hai ,badhayi!

समय चक्र said...

बहुत सुन्दर लाजबाब ...

संगीता पुरी said...

वाह बढिया रचना .. बधाई !!

Unknown said...

BAHUT KHU LIKHA HAI AAP NE