यूं ना मुझको देख तेरा दिल पगला ना जाये,
मेरे आंसू से तेरा दामन जल ना जाये,
वो मुझ से फिर मिला है आज ख्वाबों में,
अ खुदा कहीं मेरी नींद खुल ना जाये,
पूछा ना कर सब के सामने मेरी कहानी,
कहीं तेरा नाम होठों से निकल ना जाये,
जी-भर कर देख लो हमको तुम सनम,
क्या पता फिर जिंदगी की शाम ढल ना जाये,
यूं ना मुझको देख तेरा दिल पगला ना जाये,
मेरे आंसू से तेरा दामन जल ना जाये,
वो मुझ से फिर मिला है आज ख्वाबों में,
अ खुदा कहीं मेरी नींद खुल ना जाये,
पूछा ना कर सब के सामने मेरी कहानी,
कहीं तेरा नाम होठों से निकल ना जाये,
जी-भर कर देख लो हमको तुम सनम,
क्या पता फिर जिंदगी की शाम ढल ना जाये,
यूं ना मुझको देख तेरा दिल पगला ना जाये,
मेरे आंसू से तेरा दामन जल ना जाये।
No comments:
Post a Comment